Since the arrest of Shahrukh Khan's son Aryan Khan, NCB officer Sameer Wankhede has been embroiled in controversies, some personal information about Sameer Wankhede is being circulated on social media. It is being claimed that Sameer Wankhede is actually a Muslim and to take advantage of reservation, he hid his religion and became an IRS officer. And mother was Muslim and she has now got fake caste certificate made. It has been claimed that this birth certificate belongs to Sameer Wankhede after the allegations of Hainwab Malik, now Sameer Wankhede's father has also replied,
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े विवादों में घिर गए हैं, समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के बारे में कुछ निजी जानकारियां सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रही हैं. इसमें दावा किया जा रहा है कि समीर वानखेड़े असल में मुस्लिम हैं और आरक्षण का लाभ लेने के लिए उन्होंने अपना धर्म छुपाया और आईआरएस अधिकारी बने.एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक बर्थ सर्टिफिकेट की कॉपी ट्वीट कर इशारों में कहा है कि समीर वानखेड़े के पिता और मां मुस्लिम थे और उन्होंने अब फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाया है। दावा किया गया है कि यह बर्थ सर्टिफिकेट समीर वानखेड़े का हैनवाब मलिक के आरोपों के बाद अब समीर वानखेड़े के पिता ने भी जवाब दिया है,
#SameerWankhede #NCB #AryanKhanDrugsCase