Sameer Wankhede: सामने आया वानखेड़े के निकाह का असली सच। Sameer Wankhede Nikahnama Fact। Nawab Malik
#SameerWankhede #NawabMalik #AryanKhanBail #sameerwankhedecast
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हिरासत में लेने के बाद से ही महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर हमला बोल रहे हैं। मलिक हर दिन वानखेड़े पर नए आरोपों को झड़ी लगा देते हैं। बुधवार की सुबह ही मलिक ने समीर वानखेड़े के निकाह की तस्वीर साझा की है। अब इस मामले में वानखेड़े का निकाह पढ़वाने वाले काजी भी सामने आ गए हैं।