राफेल डील को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जारी कशमकश, आधार पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय, एडल्टरी कानून धारा 497 को निरस्त किया जाना, बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर अमिताभ बच्चन का यह कहना, "वह न तो नाना पाटेकर, न ही तनुश्री हैं, ऐसे में वह कुछ नहीं कह सकते", अयोध्या राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मामले से जुड़े "मस्जिद इस्लाम का अभिन्न अंग है या नहीं" की सुनवाई के दौरान कोर्ट का कहना कि मामले को बड़े बेंच में नहीं भेजा जाएगा, इस हफ्ते चर्चा के प्रमुख विषय रहे हैं.
चर्चा के मेहमान पत्रकार रहे एस मेघनाद. साथ ही पैनल में थे न्यूज़लॉन्ड्री संवाददाता राहुल कोटियाल और अमित भारद्वाज. न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने चर्चा का संचालन किया.