Corona Virus बढ़ा सकते है Diwali Crackers, Scientists ने बताया चौंकाने वाला Reason | Boldsky

Boldsky 2021-10-29

Views 3

The festival of Diwali is about to come and everyone is busy preparing for the festival. Children have even started bursting crackers in the streets, but recently scientists have given a warning about Diwali. In fact, experts say that due to Diwali firecrackers, cases of corona infection can increase, so there is still a need to take precaution. At the same time, people will also have to take a booster dose. Actually, the smoke of firecrackers contains harmful small particles, which dissolve in the air. While breathing, these particles reach the body through the breath, which is also called aerosol. In the future, this can become the cause of corona virus. In such a situation, scientists are advising people not to burn firecrackers.

दिवाली का पर्व आने वाला है और हर कोई फेस्टिवल की तैयारी में जुटा है। बच्चों ने तो गलियों में पटाखें फोड़ना शुरू भी कर दिया है लेकिन हाल ही में वैज्ञानिकों ने दिवाली को लेकर एक चेतावनी दी है। दरअसल, एक्सपर्ट का कहना है कि दिवाली के पटाखों से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं इसलिए अभी भी एहतियात बरतने की जरूरत है। वहीं, लोगों को बूस्टर डोज भी लेनी होगी। पटाखों के धुएं में हानिकारक स्मॉल पार्टिकल्स होते हैं, जो हवा में घुल जाते हैं। सांस लेते समय ये पार्टिरल्स सांस के जरिए शरीर में पहुंच जाते हैं, जिन्हें एयरोसॉल (Aerosol) भी कहा जाता है। आगे चलकर यही कोरोना वायरस का कारण बन सकता है। ऐसे में वैज्ञानिक द्वारा लोगों से पटाखें ना जलाने की सलाह दी जा रही है। जिन लोगों को अस्थमा, दिल के रोग, डायबिटीज, फेफड़ों संबंधी बीमारी या इम्यूनिटी से जुड़ी कोई समस्या है उन्हें पटाखों के धुएं से दूर रहना चाहिए क्योंकि इन्हें संक्रमण का अधिक खतरा है।

#CoronaVirusDiwaliCrackers

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS