टी20 विश्व कप 2021 में अब टीम इंडिया का मुकाबला अब न्यूजीलैंड से होना है. भारतीय टीम पाकिस्तान से अपना पहला ही मुकाबला हार चुकी है और अब दूसरा मैच होना है. टीम इंडिया को हर हार में इस मैच को जीतना ही होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो टीम इंडिया के लिए आगे की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी. भारतीय टीम इस मैच में फिर से पूर्व कप्तान एमएस धेानी की मेंटॉरशिप में मैदान में उतरेगी. ये उनका दूसरा ही मैच होगा. पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया नए सिरे से रणनीति बनाने में जुटी हुई है और जीत के लिए अपना सब कुछ झोकने के लिए तैयार है. हालांकि टीम इंडिया की राह आसान नहीं होने वाली. टीम इंडिया के लिए ये मैच जीतना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि इस मैच में जीत से एमएस धोनी के जख्मों पर भी कोहली एंड कंपनी मरहम लगाना चाहेगी.