भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच भी टीम इंडिया ने जीत लिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. पहला मैच टीम इंडिया ने पहला मैच पांच विकेट से जीता था, वहीं दूसरे मैच में उसे सात विकेट से जीत मिली है्. हिटमैन रोहित शर्मा अब टी20 में टीम इंडिया के फुलटाइम कप्तान हैं और अपनी पहली ही सीरीज में उन्होंने सीरीज को कब्जे में कर लिया है. इस सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है, वे विराट कोहली के बराबर पहुंच गए हैं, लेकिन इसके बाद भी विराट कोहली उनसे आगे चल रहे हैं. ऐसा कैसे हो सकता है कि एक खिलाड़ी किसी की बराबरी कर ले, उसके बाद भी पहला खिलाड़ी आगे रहे.