Today, India has to play one match in the T20 World Cup, to be played against New Zealand. Today, India will need a win in this match because if India loses today's match, then the doors can be closed to go to the semi-finals. Today, it is important for the big players to walk in this match, in which the fans expect the most from captain Virat Kohli. However, if we talk away from the match, then Virat Kohli is not shying away from making records even outside the field.
आज टी20 विश्व कप में भारत को एक बा मुकाबला खेलना है न्यू ज़ीलैंड के विरुद्ध खेला जाना है। आज इस मुकाबले में भारत को हर हाल में जीत की ज़रूरत होगी क्युकी आगर भारत आज का मुकाबला हारा तो सेमी-फाइनल में जाने के लिए दरवाज़े बंद हो सकते है। आज इस मुकाबले में बड़े खिलाड़ियों का चलना ज़रूरी है जिसमे फैंस को सबसे ज़्यादा उम्मीद कप्तान विराट कोहली से है। हालाँकि अगर मुकाबले से हट कर बात करें तो विराट कोहली मैदान के बाहर भी रिकॉर्ड बनाने से चूंक नहीं रहे है।
#ViratKohli #Neymar #Instagram