प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इटली के रोम में जी-20 समिट में हिस्सा लिया. इस समिट के दौरान, पीएम मोदी की अमेरिकी, फ्रांसीसी आदि के राष्ट्रपति से गर्मजोशी से मुलाकात हुई. उधर, जी-20 के सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई का जिक्र किया. उन्होंने महामारी से जंग को लेकर मंत्र देते हुए कहा कि वन अर्थ-वन हेल्थ से जीत हासिल होगी.
#PMModi #PMNarendraModiItalyVisit #PMModiinBritain #PMModi #COP26Summit #Glasgow