कल यानी 2 नवंबर के दिन धनतेरस (Dhanteras) के साथ ही दिवाली के महापर्व का आगाज़ हो चुका है. दिवाली (Diwali) के धूम धड़ाके के बीच कई बार चोट लगने की घटना या छोटे मोटे हादसे हो ही जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको सेफ दिवाली मनाने के लिए क्या करें और क्या नहीं इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
#DiwaliDo'sAndDont's #Diwali2021 #DiwaliPooja #DiwaliCelebration #DiwaliOffers #Dhanteras #Bhaidooj