हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा (Govardhan puja) की जाती है. इस दिन को अन्नकूट, पड़वा और प्रतिपदा भी कहा जाता है. इस दिन घर के आंगन, छत या बालकनी में गोबर से गोवर्धन बनाए जाते हैं. इसके बाद 51 सब्ज़ियों को मिलाकर अन्नकूट (Annakoot) बनाकर गोवर्धन बाबा को भोग लगाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है | गोवर्धन पर कान्हा जी को लगाएं केवल इस एक चीज का भोग, इसके आगे नहीं पड़ेगी 56 व्यंजन की जरुरत |
#Goverdhan2021 #GovardhanPooja2021