Petrol Diesel Price: आखिर सरकार ने क्यों घटाई Petrol Diesel की कीमत। Petrol Diesel Price Drop
#PetrolDieselPrice #PetrolDieselPriceDrop #PetrolDieselPriceDropNews
दिवाली से ठीक एक दिन पहले आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटा दिए हैं। अब पेट्रोल 5 रुपए सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल की कीमत में 10 रुपए की कटौती हुई है। इतना ही नहीं केंद्र के बाद कई राज्यों ने भी पेट्रोल पर से घटाया टैक्स है.