Petrol Diesel Price: तेल के दामों में कटौती से करोड़ों का घाटा। Petrol Diesel Price News Today।
#BreakingNews #PetrolDieselPrice #PetrolDieselPriceLatestNews
डीजल और पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में कटौती से राजकोष पर 45,000 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा और इससे केंद्र का राजकोषीय घाटा 0.3 प्रतिशत बढ़ जाएगा। गुरुवार को जारी एक विदेशी ब्रोकरेज कंपनी की रिपोर्ट में यह बात कही गई। जापानी ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने यह रिपोर्ट जारी की है।