Diwali was celebrated with pomp across the country. Bollywood stars also celebrated Diwali fiercely. Meanwhile, pictures of Nusrat Jahan's Diwali celebrations are creating a ruckus on social media. Nusrat Jahan shared a family photo on social media on the occasion of Diwali.
देशभर में दिवाली (Diwali) धूमधाम से मनाई गई। बॉलीवुड सितारों ने भी दिवाली को जमकर सेलिब्रेट किया। इसी बीच नुसरत जहां (Nusrat Jahan) की दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रही हैं। नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर दिवाली के मौके पर फैमिल फोटो शेयर की। जहां उनके मांग में भरा सिंदूर चर्चा में है तो वहीं उनके बेटे की भी पहली झलक सुर्खियां बटौर रही हैं।
#NusratJahan #yashdasgupta #diwali