छठ पूजा (Chhath Look)की शुरुआत हो चुकी है. इस त्योहार का कितना महत्व है ये सब जानते है. खासतौर पर महिलाओं के लिए. शुरूआत होते ही इस त्योहार को लेकर तरह-तरह से तैयारी होने लगी है. औरतें अपने साज श्रृंगार के लिए काफी दिन पहले से ही शॉपिंग करने में लग गई थी. अब साल भर का त्योहार है. तो महिलाएं इसमें कैसे तैयार हो थोड़ा कंफ्यूज हो जाती हैं. तो आज हम आपकी इस परेशानी को खत्म करेंगे...
#BhojpuriActressChhathLook #MonalisaChhathLook #MonalisaChhathAttire #ChhathLook