Bhojpuri sensation Monalisa keeps on gathering discussion for some reason or the other. Sometimes with his photos and videos and sometimes with his new project. These days Monalisa is busy shooting for her upcoming digital project Poorvi. Pinjra fame Sahil Uppal is going to be seen with Monalisa in this show. Often Monalisa keeps sharing her pictures and videos from the sets. Monalisa, who has always been crazy about her glamorous style, will be seen in a desi look in this show. Meanwhile, Monalisa has shared a picture on Instagram which has created a stir on social media.
भोजपुरी सेंसेशन मोनालिसा आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा बटोरती रहती हैं. कभी अपनी फोटो और वीडियो को लेकर तो कभी अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर. इन दिनों मोनालिसा अपने अपकमिंग डिजिटल प्रोजेक्ट पूर्वी की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस शो में मोनालिसा के संग पिंजरा फेम साहिल उप्पल नजर आने वाले हैं. अक्सर मोनालिसा सेट पर से अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हमेशा ग्लैमरस अंदाज से दीवाना बनाने वाली मोनालिसा को इस शो में देसी लुक में देखा जाएगा. इसी बीच मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा कर रख दी है.
#Monalisa