Covid19 India: कई कंपनियां वैक्सीन बना चुकी हैं....कई देश अपने लोगों को वैक्सीन लगा चुके हैं....लेकिन कोविड 19 का आतंक कम नहीं हो रहा है....इसी बीच दो नई एंटीवायरल दवाइयां कोरोना के गंभीर मरीजों पर ट्रायल के दौरान काफी इफेक्टिव रही हैं। इनमें से एक को अमेरिकी कंपनी फाइजर और दूसरी को मर्क एंड कंपनी ने बनाया है... दोनों दवाओं में क्या अंतर है? दोनों में से कौन ज्यादा इफेक्टिव है? ये दवाएं क्यों कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम हैं? दोनों काम कैसे करती हैं?..सबकुछ समझिए इस रिपोर्ट में.