UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय भले ही यादव परिवार का वर्चस्व रहा है... लेकिन मुलायम (Mulayam Singh Yadav) कुनबे से पहले एक और यादव नेता थे....जिनकी दरियादिली और सादगी के किस्से अमर है....और इस राजनेता का नाम था...राम नरेश यादव (Ram Naresh Yadav)....यूपी का वो इकलौता नेता सीएम बनने के लिए भी रिक्शे से राजभवन पहुंचा और इस्तीफा देकर भी रिक्शे से घर लौटा....