In the ICC T20 World Cup, the final match will be played between Australia and New Zealand on Sunday, so far both the teams have performed well in the tournament and are looking in good rhythm, New Zealand have made it to the final by beating England, Australia After defeating Pakistan in a thrilling match, both the teams would like to win this match and win the first T20 World Cup title, this match is expected to be very exciting, because both the teams will change the course of the match There are many players.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, अब तक दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और अच्छी लय में नजर आ रही हैं, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल का सफर तय किया है, दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करना चाहेंगी, यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीमों में मैच का रुख बदलने वाले कई खिलाड़ी हैं।
#T20WC2021 #AUSvsNZ #MatchPreview