Chasing the target, Australia's team got the first blow in the form of captain Aaron Finch. After scoring just 5 runs, Trent Boult was caught by Darryl Mitchell. David Warner scored 53 runs in 38 balls with the help of 3 sixes and 4 fours and was clean bowled by Boult. But Marsh did not stop and hit his fifty off just 31 balls, the record for the fastest fifty in the final of the T20 World Cup is now in the name of Marsh.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम को पहला झटका कप्तान आरोन फिंच के रूप में लगा। महज 5 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर डैरिल मिचेल को कैच दे बैठे। डेविड वार्नर ने 38 गेंदों पर 3 छक्के व 4 चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेली और बोल्ट की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। लेकिन मार्श रुके नहीं और सिर्फ 31 गेंदों पर पचासा ठोका डाला, टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे तेज पचासा लगाने का रिकॉर्ड अब मार्श के नाम हो गया है।
#T20WC2021 #Final AUSvsNZ