Aaron Finch deaprts for 5, Boult Strikes. Short ball gets big on the batsman and he hits it to mid-wicket where Daryl Mitchell takes a good catch. Finch comes down the track again so Boult digs it short on his body. Finch goes for the pull but gets the top edge. The ball goes to the left of deep mid-wicket. Daryl Mitchell runs across, slides and takes a very, very good catch.
टी20 वर्ल्ड कप के सातवें सीजन का फाइनल मुकाबला दुबई में आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच हो रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केन विलियमसन की धमाकेदार 85 रन की पारी के दम पर 4 विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम को पहला झटका कप्तान आरोन फिंच के रूप में लगा। महज 5 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर डैरिल मिचेल को कैच दे बैठे
#T20WC2021 #Final #AUSvsNZ