Chasing the target, Australia's team got the first blow in the form of captain Aaron Finch. After scoring just 5 runs, Trent Boult was caught by Darryl Mitchell. David Warner and Mitchell Marsh took over the team after the first wicket fell. In the powerplay, both scored 43 runs for the loss of 1 wicket. Together these two batsmen took the team's score to 82 runs in 10 overs, during which Warner made a quick fifty off just 34 balls.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम को पहला झटका कप्तान आरोन फिंच के रूप में लगा। महज 5 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर डैरिल मिचेल को कैच दे बैठे। पहला विकेट गिरने के बाद टीम को डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने संभाला। पावरप्ले में दोनों ने 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के स्कोर को 10 ओवर में 82 रन तक पहुंचाया, इस दौरान वॉर्नर ने सिर्फ 34 गेंदों पर ताबड़तोड़ पचासा लगाया ।
#T20WC2021 #Final AUSvsNZ