#UPElection #UPElection2022 #यूपीचुनाव #VoteKaro #UttarPradeshElections #UPElections
UP Elections 2022 के पहले PM Narendra Modi ने मंगलवार को सुल्तानपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 341 किलोमीटर लंबे Poorvanchal Expressway का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब मैंने Expressway का शिलान्यास किया था तो सोचा भी नहीं था कि सिर्फ तीन साल बाद मैं खुद यहां पर हरक्युलिस विमान से उतरुंगा।