टीवी इंडस्ट्री में चंद्रमुखी चौटाला के तौर पर पहचान बनाने वाली कविता कौशिक (Kavita Kaushik) अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में जहां कंगना (Kangana Ranaut) पद्मश्री सम्मान (Padma Shri Award) दिए जाने की खबर के बाद अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गई थी. जिसको लेकर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनने को मिल रही है. इस पर सेलेब्स का भी रिएक्शन सामने आ रहा है. उनके इस बयान पर जहां कुछ सेलेब्स उन्हें सही ठहरा रहे हैं. वहीं कई लोग उन्हें लताड़ लगा रहे हैं. इस बीच कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने कंगना को पद्मश्री दिए जाने पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि किस बॉलीवुड एक्ट्रेस को देश का सर्वोच्च सम्मान दिया जाना चाहिए.
#KavitaKaushik #KavitaKaushikInstagram #PriyankaChopra #KavitaKaushikonKangana