Irony and Comedy on Farm Bill Return: पीएम मोदी (PM Modi) ने तीनों कृषि बिल (Farm Bills) वापस लेने का ऐलान क्या किया, तमाम सरकारी प्रवक्ता हैरान परेशान हो गए। कल तक तो वो ये साबित करने में लगे थे कि क्यों कृषि बिलों (Farm Law) को वापस नहीं लेना चाहिए। मगर आज मोदी जी को ऐलान के बाद वो समझ नहीं पा रहे कि अब लोगों को ये कैसे समझाएंगे कि आखिर बिल वापस लेना क्यों जरूरी था। जाने माने व्यंग्यकार आलोक पुराणिक (Alok Puranik) अपनी खुराफाती एंकर पिशाच प्रिया के जरिए ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर कृषि बिल वापसी के पीछे की असली कहानी क्या है...
नोट- ये सिर्फ एक व्यंग्य रचना है, रचनाकार के विचार पूरी तरह से निजी हैं, जनसत्ता उनके किसी भी बयान या टिप्पणी की जिम्मेदारी नहीं लेता...