Vivah Muhurat 2022: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है लेकिन 15 दिसंबर 2021 से मलमास लगने के कारण एक बार फिर विवाहों पर ब्रेक लग जाएगा.,, इसके बाद साल 2022 में जनवरी के तीसरे हफ्ते से फिर से शहनाइयां बजनी शुरू होंगी...यदि आप भी शादी करने जा रहे हैं तो जान लें कि साल 2022 के सभी 12 महीनों में शादी के लिए कौन से और कितने शुभ मुहूर्त है... इसके अलावा इस दौरान कुछ ऐसे भी शुभ दिन रहेंगे, जिनमें बिना मुहूर्त के शादी की जा सकेगी, जैसे-अक्षय तृतीया (Akshaya tritiya 2022).... अक्षय तृतीया के दिन शादी करना बहुत शुभ माना जाता है, जो कि 3 मई 2022 को रहेगी....