अनियमित जीवन-शैली, खराब खानपान और फिजिकल एक्टिविटी की कमी के कारण होने वाली बीमारियों में ब्लड प्रेशर की परेशानी बेहद ही आम है। जारी आंकड़ों के अनुसार देश में करीब 33 फीसदी शहरी लोग और 25 फीसदी ग्रामीण हाई ब्लड प्रेशर यानी उच्च रक्तचाप की समस्या से ग्रस्त हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक जब आर्टरीज की दीवारों पर रक्त यानी खून का दबाव बढ़ जाता है तो लोगों को हाई ब्लड प्रेशर यानी हाइपरटेंशन की परेशानी हो सकती है।
The problem of blood pressure is very common among diseases caused due to irregular lifestyle, poor diet and lack of physical activity. According to the released data, about 33 percent of urban people and 25 percent of rural people in the country suffer from the problem of high blood pressure. According to health experts, when the pressure of blood on the walls of the arteries increases, then people may have problems of high blood pressure i.e. hypertension.
#HighBP