UP Paper Leak Cases In Yogi Sarkar: शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी UPTET का पेपर लीक हुआ....और चुनावी (Election 2022) माहौल में रमे हुए उत्तर प्रदेश सियासी घमासान मच गया.....अखिलेश से लेकर प्रियंका गांधी तक ने योगी आदित्यनाथ की सरकार (Yogi Sarkar) पर सवाल खड़े कर दिए...और की यूपी सरकार बीसों लाख बेरोजगार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है....यूपी में ये पहली बार नहीं है....इससे पहले यानी योगी आदित्यनाथ के साढ़े चाल साल के कार्यकाल में आधा दर्जन से ज्यादा परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं...