Often women are troubled by the blackness and acne on the back because in general they do not give any problem but whenever a backless or designer dress has to be worn then it looks very dirty-on the back. Even after staying at home and keeping the back covered, it happens, even the blackness does not go away completely, but it is not so difficult to get rid of them. You can easily fix your back by trying the remedies mentioned in the next slides.
अक्सर महिलाएं पीठ पर होने वाले कालेपन और मुंहासों से परेशान रहती हैं क्योंकि सामान्य में तो यह कोई समस्या नहीं देते हैं लेकिन जब भी कोई बैकलेस या डिजाइनर ड्रेस पहननी होती है तो यह पीठ पर बेहद गंदे दिखाई देते हैं। घर पर रहने और पीठ को ढांककर रखने के बावजूद भी यह हो जाते हैं, कालापन भी एकदम नहीं जाता है लेकिन इनसे पीछा छुड़ाना इतना मुश्किल भी नहीं है। अगली स्लाइड्स में बताए गए उपायों को आजमाकर आप आसानी से अपनी पीठ को ठीक कर सकती हैं।
#BackAcne #BackTaining