There is a problem of getting pimples in many parts of the face. Especially women whose face produces more oil in the T-zone, they have to go through the problem of blackheads and tanning along with pimples. Pimples and blackheads are still cured, but the problem of their spots and tanning is more serious because both these problems do not heal quickly. In such a situation, the face looks Ugly and your beauty is also affected.
चेहरे के कई हिस्सों में पिंपल निकलने की समस्या होने लग जाती है। खासतौर पर जिन महिलाओं के चेहरे पर टी-जोन में अधिक ऑयल निकलता है, उन्हें पिंपल के साथ-साथ ब्लैकहेड्स और टैनिंग की भी समस्या से गुजरना पड़ता है। पिंपल और ब्लैकहेड्स तो फिर भी ठीक हो जाते हैं, मगर इनके दाग-धब्बे और टैनिंग की समस्या ज्यादा ही गंभीर होती है क्योंकि यह दोनों ही दिक्कतें जल्दी ठीक नहीं होती हैं। ऐसे में चेहरा भद्दा लगता है और आपकी खूबसूरती भी प्रभावित होती है।
#Chin #ChinBlackness