पैसे की लालच में डुबोया बाप-दादा का नाम। UPTET Latest News 2021। UPTET Leak Paper। Rai Anoop Prasad
#RaiAnoopPrasad #UPPolice #UPTET2021
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में प्रिटिंग प्रेस के जिस मालिक राय अनूप प्रसाद को सोमवार को गिरफ्तार किया गया, वह गोरखपुर जिले के एक प्रतिष्ठित परिवार का लड़का है। शहर के नामी परिवारों में इस परिवार की गिनती होती है। सरहरी स्टेट से जुड़े परिवार के लाडले के कारनामे पर इलाके के लोगों ने कहा कि बेटे ने अपने बाप-दादा का नाम डुबो दिया।