Acidity or gas formation is such a problem that people usually get worried about it. But everyone has their own reason for acidity in the body and its pattern too. By acidity pattern we mean when do you get acidity? Acidity occurs in the morning on an empty stomach or after meals or after sleeping. Actually, all these three patterns of acidity have different reasons. But today we will talk about gas formation only on an empty stomach in the morning. Have you ever wondered why this happens?
एसिडिटी या गैस बनना एक ऐसी समस्या है जिसे लेकर आमतौर पर लोग परेशान हो जाते हैं। पर हर किसी के शरीर में एसिडिटी का अपना ही कारण है और इसका पैटर्न भी। एसिडिटी के पैटर्न से हमारा मतलब है कि आपको एसिडिटी कब होती है? सुबह खाली पेट एसिडिटी होती है या फिर खाने के बाद एसिडिटी होती है या फिर सोने के बाद एसिडिटी होती है। दरअसल, एसिडिटी के इन तीनों ही पैटर्न का अलग-अलग कारण है। पर आज हम बात सिर्फ सुबह खाली पेट गैस बनने की करेंगे। आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?
#StomachPain #GasProblem