Well, here we are not telling you about what are tears and why do tears flow. Here we are telling you about the fact of tears which has been told by Ayurveda. Actually, according to Ayurveda, when you have to cry, the tears should be allowed to flow, do not stop waiting for it, because by doing this its side effects can be seen on the body.
यहां हम आपको आंसू क्या होते हैं और आंसू क्यों बहते हैं के बारे में नहीं बता रहे हैं। यहां हम आपको आंसू के उस फैक्ट के बारे में बता रहे हैं जो आयुर्वेद के द्वारा कहा गया है। दरअसल आयुर्वेद के अनुसार जब आपको रोना आए तो आंसुओं को बह जाने देना चाहिए उसके लिए रुको रोकना नहीं चाहिए क्योंकि ऐसा करने से शरीर पर उसका दुष्प्रभाव देखने को मिल सकता है।
#Tears #healthvideo