India ODI Captain: क्रिकेट के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) की भारतीय टीम की टी20 (T20) और वनडे (ODI) कप्तानी से विदाई हो गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें आनन-फानन में कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया की कमान सौंप दी है....हालांकि टेस्ट फॉर्मेट में अब भी कोहली ही कप्तान रहेंगे...जैसे ही कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया गया....हंगामा शुरू हो गया सवाल पूछे जाने लगा की अचानक से कोहली को हटाने की जल्दी थी...इस पर सफाई देने के लिए सौरव गांगुली खुद सामने आए...उन्होंने क्या कुछ कहा है देखिए.