Australia won the first test match of the Ashes series,Australia achieved the target of 20 runs in the second innings from England at the loss of one wicket.England were bowled out for 297 in the second innings, they could only score 147 runs in the first innings.While Australia had scored 425 runs in the first innings,They needed 20 runs in the second innings to win, which Australia achieved with 9 wickets.
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है, इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में मिले 20 रन के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया, इंग्लैंड दूसरी पारी में 297 रन पर आउट हो गई, वह पहली पारी में 147 रन ही बना सकी थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 425 रन बनाए थे, उसे जीतने के लिए दूसरी पारी में 20 रन की जरूरत थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट रहते हासिल कर लिया...
#ASHES2021 #GABBATEST #NathanLyon