#Hotel #CharkhaDadri #DoubleSuicide
Charkha Dadri के College Road स्थित Hotel के Room से Friday देर शाम Hotel के Room में नवविवाहिता और युवक के Dead Body मिली हैं। दोनों के Shot In Forehead हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक ने पहले अपनी नवविवाहिता को गोली मारी और इसके बाद खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना मिलते ही देर रात नवविवाहिता के परिजन मौके पर पहुंच गए थे। जबकि Police को युवक के परिजनों के आने का इंतजार था। FSL टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।