Haryana Charkhi Dadri: गौमांस के शक में मॉब लिंचिग (charkha dadri) की घटना (mob lynching) होना कोई नई बात नहीं है। मामला हरियाणा के चरखी दादरी का है। बीफ खाने के शक में दो मजदूरों को बुरी तरह से पीटा गया था. पिटाई इतनी बुरी तरह से की गई थी कि पश्चिम बंगाल के रहने वाले साबिर मलिक (Sabir malik ) की जान चली गई जबकि दूसरा (sabir malik charkhi dadri) शख्स गंभीर रूप से घायल है. इस मामले में गोरक्षा दल के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 27 अगस्त की है। इसको लेकर प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है विपक्ष के नेता इसको लेकर सरकार पर हमला बोल रहे हैं तो वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती (mayawati on charkhi dadri) का भी बयान सामने आया है।
#Mayawati #Charkhidadri #moblynching#Charkhidadri #cmnayabsinghsaini #charkhidadrivideo