#OmicronVariantSymptoms #OmicronVariant #DeltaVariantSymptoms
Omicron Variant को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि चूंकि यह प्रतिरक्षा को चकमा देने की क्षमता रखता है, ऐसे में जिन लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है, उन्हें भी विशेष सर्तक रहने की आवश्यकता है। WHO के विशेषज्ञों के मुताबिक Corona के इस Variant के संक्रमण में लोगों में Delta से कुछ अलग समस्याएं देखने को मिल रही है। आइए उन लक्षणों के बारे में जानते हैं जिन्हें नजरअंदाजन नहीं करना चाहिए।डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों का कहना है कि पहले के वैरिएंट की तरह ही, ओमिक्रॉन संक्रमितों में भी गंभीर थकान और कमजोरी की समस्या देखने को मिल रही है।इस नए स्ट्रेन के स्पाइक प्रोटीन में 30 से अधिक म्यूटेशन हैं, जो कि किसी भी अन्य पिछले स्ट्रेन से अलग हैं।