Diabetes is also one of those many diseases in which many metabolic disorders arise inside your body and blood sugar level also starts increasing. This could be due to many reasons. Such as your lifestyle and eating habits or if you have already had this disease in your family i.e. genetic disposition. It has many health related disadvantages such as obesity and heart diseases. Therefore, diabetic patients are asked to take special care of their eating habits. So that it can not be eliminated, at least it can be kept under control. Health experts recommend many natural remedies for this, one of which is Paneer ka Phool which is also known as Paneer Doda and Indian Rennet. Paneer flowers are the origin of the soil of India, Pakistan and Afghanistan. It is known for its medicinal properties and they prove to be extremely helpful in fighting diabetes.
डाइबिटीज भी उन कई बीमारियों में से एक है जिसमें आपके शरीर के अदंर कई मैटाबॉलिक डिसऑर्डर उत्पन्न हो जाते हैं और ब्लड शुगर लेवल भी बढ़ने लगता है. ये कई कारणों से हो सकता है. जैसे की आपकी लाइफ स्टाइल और खाने की आदतें या फिर आपके परिवार में पहले से ये रोग रहा हो यानी जेनेटिक डिस्पोजिशन. इसके काफी सारे स्वास्थ संबंधी घाटे हैं जैसे की मोटापा और हृदय से जुड़े रोग. इसलिए डायबिटीज के मरीज को अपने खाने-पीने की आदतों का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा जाता है. जिससे इसे खत्म ना सही कम से कम काबू में तो रखा ही जा सके. स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसके लिए कई तरह के प्राकृतिक उपाय सुझाते हैं जिनमें से एक है पनीर का फूल जिसे पनीर डोडा और और इंडियन रेनेट भी कहा जाता है. पनीर के फूल भारत, पाकिस्तान और अफ़गनिस्तान की धरती की ही पैदाइश है. इसे इसके औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है और ये डाइबिटीज से लड़ने में बेहद मददगार साबित होते हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं और यदि आप डाइबिटीक हैं तो ये आपके काम आ सकता है.
#PaneerKaPhool