बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'cruz) फिलहाल फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ अक्सर शेयर करती रहती हैं. जो उनके फैंस को भी खूब पसंद आती हैं. हालांकि, कई मौकों पर एक्ट्रेस को बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ता है. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसको लेकर इलियाना (Ileana D'cruz) एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. एक्ट्रेस की इस तस्वीर को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. साथ ही तरह-तरह के भद्दे कमेंट्स भी किए जा रहे हैं.
#IleanaDCruz #IleanaDCruzInstagram #IleanaDCruzPosts #IleanaDCruzAge #IleanaDCruzHusband #IleanaDCruzChild #IleanaDCruzBodyShaming