#HisarMurder #Agroha #SucideNote #FivePeopleDied
Agroha के नंगथाला निवासी रमेश ने 11 Page के Suicide Note में अपने परिवार की हत्या की बात कबूली है। Suicide Note में रमेश ने एक-एक बात का जिक्र किया कि उसने ऐसा क्यों किया और वह मन में क्या सोच रहा था, इसमें उसकी पत्नी भी साथ थी या नहीं सभी बातों का जिक्र किया है। Suicide Note एक कॉपी से पुलिस ने बरामद किया। रमेश के Suicide Note से साफ है कि वह जिंदगी से निराश था। वह अपनी पत्नी के साथ भी मरने की बातें भी किया करता था। रमेश की पत्नी सविता भी उसका मरने तक में साथ देने की बात करती थी।