#AgrohaHisar #FivePeopleDied #Murder #Suicide
Hisar के Agroha Village में हुए Massacre मामले में Haryana police के सामने कई राज खुलकर सामने आए हैं। पुलिस की सुई Deceased Ramesh के Family के Property Dispute, Suicide Note And CCTV Footage पर आकर अटक गई है। Deceased Ramesh के घर से मिली Dairy में भी इस बात का जिक्र है कि उसके भाई ने उसकी पूरी प्रॉपर्टी को हड़प लिया है और उसके परिवार और भाई-बहनों ने उसके अकेला छोड़ दिया है। हालांकि रमेश ने यह भी लिखा है कि उसने अपने भाई को माफ कर दिया है, लेकिन पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि प्रॉपर्टी का ऐसा क्या विवाद था, जिसका जिक्र सुसाइड नोट में मिला है।