#Student #Teacher #Poison #Fatehabad
Schools में अक्सर Teacher और Students के बीच नोंक-झोंक होती रहती है। Students की गलती पर Teachers का डांटना और सजा देना आम बात है, लेकिन Fatehabad में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। Fatehabad के Hizrawan Khurd में Teacher से प्रताड़ित होकर एक Student ने Poison पी लिया। छात्रा को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराकर, महिला टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है।