Assembly elections are to be held in five states of the country including UP in the year 2022 amidst increasing cases of Corona. The Allahabad High Court has urged the Prime Minister and the Election Commission to postpone these elections in view of the horrors of Corona. Signs have been given to hold elections on time among all.At the same time, there was a significant increase in the cases of corona in the elections held in 8 phases of West Bengal. By the last time in this assembly elections held in several phases for a long time, 900 percent cases had increased in Bengal. Recently, even after the Panchayat elections in UP, the cases of corona had increased. In such a situation, during the elections to be held early next year in the midst of the corona crisis, everyone is worried about it.
कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच साल 2022 में यूपी समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को हैं.इलाहबाद हाईकोर्ट प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग से कोरोना की भयावहता को देखते हुए इन चुनावों को टालने का आग्रह कर चुका है.वहीं इलेक्शन कमीशन कह चुका है कि चुनाव को लेकर कोरोना से निपटने की उसी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.हालांकि वह जल्द ही इसे लेकर हालात की समीक्षा करेगा.आयोग ने इन सबके बीच समय पर ही चुनाव कराने के संकेत दिए है. वहीं पश्चिम बंगाल के 8 चरणों में हुए चुनाव में कोरोना के केसों में काफी इजाफा हुआ था.लंबे समय तक कई चरणों में हुए इस विधानसभा चुनाव में आखिरी समय तक बंगाल में 900 फीसदी केस बढ़ गए थे. हाल ही में यूपी में पंचायत चुनाव के बाद भी कोरोना के केस बढ़े थे.ऐसे में कोरोना संकट के बीच अगले साल के शुरुआत में होने वाले चुनाव के दौरान भी कहीं ऐसा ही ना हो जा सभी को इसकी चिंता है.
#corona #upelection #Westbengalelection
India Election, upelection 2022, West bengal election, West bengal election result date 2021, 2021 west bengal election, omicron virus, covid new variant omicron, भारत में चुनाव, यूपी चुनाव 2022, पश्चिमी बंगाल चुनाव 2021, ओमिक्रॉन वैरिएंट. कोरोना, कोविड, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़