#YearEnder2021 #Haryana #Crime
Haryana में 2021 में कुछ ऐसी वारदात हुईं, जहां अपनों ने ही अपनों की जान ली। कुश्ती अखाड़ाें की साख पर नकारात्मक प्रभाव गया। इन घटनाओं ने दिल को दहला दिया था। कहीं कोच ने अपने ही प्रशिक्षुओं की तो मां ने बेटे की जान ले ली, तो कहीं बेटे ने परिवार को ही खत्म कर दिया। वहीं कुछ दिन पहले ही हिसार में एक परिवार के मुखिया ने अपने पूरे परिवार को मौत की नींद सुलाकर खुद आत्महत्या कर ली।