Viral Video:जावेद हबीब ने सेमिनार में महिला के बालों पर सबके सामने थूका, उठी बॉयकॉट की मांग

Views 804

नई दिल्ली, 06 जनवरी: जावेद हबीब देश के सबसे पॉपुलर हेयर एक्सपर्ट हैं। भारत के अलावा दुनिया के और देशों में भी इनके काफी सैलून हैं। आपके शहर में भी बेशक उनका सैलून काम कर रहा होगा। जावेद हबीब अपने सैलून के साथ-साथ एक काफी प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट भी हैं, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके एक वीडियो से वो विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बॉयकॉट तक की मांग उठा डाली। आखिर ऐसा क्या है इस वीडियो में आप भी देखिए...

Share This Video


Download

  
Report form