वाराणसी, 08 दिसंबर: भगवान शिव की नगरी काशी में दो दिन पहले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गंगा घाट पर विवादित पोस्ट चस्पा किए थे। जिसमें गैर-हिंदूओं का गंगा घाटों पर प्रवेश वर्जित होने की बात लिखी थी। अब पोस्टर लगाने वालों की मुश्किले बढ़ गई है। दरअसल, वाराणसी पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए भेलूपुर थाने में पोस्टर लगाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, घाट पर पोस्टर चिपकाने वालों को उनके संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।