#CharkhiDadri #TwoTruckFire #Collisions #Accident
Charkhi Dadri के गांव Atela में बीती रात आमने-सामने की Collision के बाद Two Truck में भीषण Fire लग गई। Driver ने कूद कर जान बचाई। ट्रकों के फ्यूल टैंक या इंजन में ब्लास्ट के डर से लोग सहमे रहे। इससे दोनों तरफ करीब घंटे भर तक ट्रैफिक भी थमा रहा। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक दोनों वाहन पूरी तरह से जल चुके थे।