Breaking News: Dara Singh Chauhan ने दिया मंत्रीपद से इस्तीफा। Dara Singh Chauhan resigned।
#DaraSinghChauhan #UPElection2022 #DaraSinghChauhanresigned
योगी सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने बुधवार को तगड़ा झटका देते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा भेज दिया है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को एक और झटका लगा है. स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. दारा सिंह मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से विधायक हैं. उन्होंने राज्यपाल को भेजी चिट्ठी में योगी सरकार पर दलितों, पिछड़ों और युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है.