Army Chief MM Naravane on Galwan Valley has said that if the conflict is the last resort, then we will emerge victorious. He said that since last January in talks with the People's Liberation Army, there has been positive development in the northern and western regions. However, the partial threat has not subsided after the mutual estrangement. Force has been deployed from our side. Necessary safety measures are being taken.
गलवान घाटी पर सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने कहा है कि संघर्ष अंतिम उपाय हुआ तो विजयी होकर निकलेंगे. उन्होंने कहा कि पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी से बातचीत में पिछले जनवरी से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में सकारात्मक विकास हुआ है. हालांकि, आपसी मनमुटाव के बाद आंशिक खतरा कम नहीं हुआ है. हमारी ओर से बल की तैनाती की गई है. आवश्यक सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं.
#MMNaravane #IndiachinaConflict #Conflictlastresort