#EntertainmentNews #BTownGossips #AkshayKumar #EmraanHashmi
Coronaके बीच Akshay Kumar and Emraan Hashmiबिना Mask और Helmet के हाईवे पर Selfi लेते हुए दिखाई दिए। इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही Social Media पर Akshay और Emraan ट्रेंड हो रहे हैं। Fans उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि इस परिस्थिति में भी आखिर दोनों को इस तरह घूमने की क्या जरूरत पड़ गई है। Akshay ने Emraan के साथ picture postकरते हुए लिखा है- मुझे मेरा परफेक्ट सेल्फी पार्टनर मिल गया है।